Wednesday, January 28, 2009

हमज़ुबां

कहना चाहते हैं ........
परिंदे शाखों से
शाखें आसमां से ........................

एक लय मैं गाती बहती नदियाँ ,
अपने किनारों से ,
झरने पर्वतों से ........................


अपने अपने अर्थहीन शब्दों से भी ,
कभी नितांत मौन में भी ,
कितना सार्थक कह जाते हैं वे ,


''और हम ''''..........

व्यर्थ शब्द आडम्बरों में ,
उलझते उलझाते
समझ नही पते मर्म को ,
सादे से अर्थ को .......


सार्थ शब्दों को पाकर भी,
सतत चौकस ............................
एक आवरण में छुपाये ,
भावों संवेदन को, अपने अंतर्मन को ,



ज़ुबां होकर भी हमज़ुबां नही होते ,
ज़ुबां पाकर भी हमज़ुबां नही पाते..................



जनवरी 27, 2009

Sunday, January 25, 2009

टीस

जब याद आता है ,
वो दिन ,
जब किस्मत ने ?
या भगवान् ने ?
समय ने ,परिस्थितियों ने ?किसने ....................?
किया खिलवाड़ मेरे साथ,
एक बच्चा पूछ लेता है मन से ?
कहती है टीस उसकी ,
किस किस ने नही ???
ढूंढ़ लो जवाब तुम ख़ुद ,



बचपना छोड़ वोह निकलता है
बिलखते जवाब की ओर,
जब मिलता है उसे जवाब,
बदल जाती है उसकी चोट ,
जख्मों में ,
झर उठता है बचपना सारा आखों में ,

मरहम फ़िर लगाती है संत्वानाएं हमदर्दियाँ ...........
कहता है मन उसका
अब ये घाव नही भरने दूंगा
नही भूलूंगा इतनी आसानी से और अगर कभी जाऊँ भूल
छिड़क दूंगा उनपर नमक ,
इसलिए ...........क्योंकि ......
पनपे मुझमे वह टीस वह दर्द
रो दू के दूँ 'बस बहुत हो चुका ,




इतना कह वोह हो गया कठोर
उसके बाद एक आंसू न टपका
पर हाँ
एक आग उसके अन्दर जल गई
कह उठा वोह ,
''और दिलाओ गुस्सा ''
अब बारी उसकी है
पटकने की परिस्थितियों को
कहने की समय को ''जरा बाद में आना''
खेलने की किस्मत के साथ
शायद इसलिए वोह नही चाहता ,
मिटने देना दर्द को,


बचपन तो अब गया नही आएगा कभी
पर छोड़ गया वोह कहीं सवाल
हुआ था क्या उसके साथ सही ?
क्या भूल उससे हो गई थी ?
टूट जाता है वोह सोचता है जब
कहता है बस अब पूर्ण विराम ......
दे दो अपनी कविता को .................
जंग नही हुई ख़त्म
अभी
मुझे लड़ने जाना है ....................



-आकर्ष जोशी